Posts

Hand pump

  तुम अचलेश्वर महादेव मंदिर,  ग्वालियर में जाओ तो वहां पास में कुछ दुकानें हैं ,एक नारियल ले लेना और कुछ फूल वहां शायद अभी भी  एक हैंडपंप होगा , बड़ा मीठा ठंडा पानी है वहां का I भोलेनाथ से हमारी- तुम्हारी राजी खुशी मांग लेना,  बाहर निकलोगे तो  दाहिनी तरफ शायद अभी भी 'मिठास' नाम की एक दुकान होगी वहां एक बूढ़ी आंटी  होंगीं.  होगी या नहीं?  उनके यहां लस्सी कुल्हड़ वाली बड़ी अच्छी और ठंडी मिलेगी .. जितनी मीठी लस्सी जितनी ठंडी लस्सी उतनी ही प्यारी वह आंटी..  मैं जब ग्वालियर पढ़ता था तो मां से दूर रहता था  माँ सागर में रहती थी ..आंटी को देखता तो मां की याद आ जाती  हम   उनसे  कभी कह ना पाए कुछ बातें अनकही रह जाती हैं जिंदगी में , अच्छा ही तो है जितना मोह कम उतना दुख कम.. हां उस जमाने में ₹25 की लस्सी आया करती थी  अब्ब तो -90 से कम ना होगी .. तुम फोन पर बताना google pay   कर दूंगा पर लस्सी जरूर पीना. ऐसे भोलेनाथ का प्रसाद समझ लेना मेरी तरफ से ..  मेरा जन्म जबलपुर में हुआ ..नर्मदे हर 🙏 अच्छे से याद है मुझे...